बरेली: जंक्शन यार्ड में मालगाड़ी हुई डिरेल, अधिकारियों में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंजन जोड़ने के दौरान यार्ड में ब्रेकवॉन के दो चक्के पटरी से उतरे

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के यार्ड में मंगलवार को मालगाड़ी का ब्रेकवॉन डिरेल हो गया। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ऑपरेटिंग और सेफ्टी से जुड़े अफसर मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि मालगाड़ी मेन लाइन पर डिरेल नहीं हुई तो नहीं तो ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो सकता था। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी के ब्रेकवॉन को पटरी पर लाया गया। हालांकि इसकी वजह से मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ। इसकी रिपोर्ट मंडल के अधिकारियों ने तलब की है।

मंगलवार सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर जंक्शन स्थित यार्ड की लाइन नंबर 12 पर इंजन को जोड़ा जाना था, लेकिन शंटिंग के दौरान इतनी तेजी के साथ धक्का लगाया कि मालगाड़ी ब्रेकवॉन ( गार्ड का डिब्बा) के दो चक्के पटरी से उतर गये। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक भानुप्रताप सिंह समेत रेल पथ निरीक्षक, कैरिज एंड वैगन विभाग के इंजीनियर और आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच कुछ मालगाड़ियों को बरेली जंक्शन और बरेली कैंट स्टेशन के पास रोका गया।

जैक लगाकर मालगाड़ी के ब्रेकवॉन को पटरी पर लाया गया। पूरे मामले की संयुक्त रिपोर्ट जंक्शन के अधिकारियों ने मंडल को भेजी है। बताया जा रहा है कि लोको पायलट ने जल्दबाजी में तेजी से इंजन को बैक किया। जिसकी वजह से हादसा हुआ। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि घटना यार्ड क्षेत्र में थी लिहाजा यात्री ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। पूरा मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

ये भी पढे़ं- शहरवासियों ! सुनोगे तो करंट लगेगा... आपको 23 घंटा 40 मिनट रोज मिल रही है बिजली

संबंधित समाचार