रामपुर: छेड़खानी पीड़िता की मां से मारपीट में चौकी प्रभारी निलंबित, सीओ-कोतवाल हटाए
मिलक, अमृत विचार। छेड़खानी पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराए गई रिपोर्ट वापस कराने का दबाव बनाने को चौकी प्रभारी ने महिला को पीट दिया। जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन के लोग और भाजपाई एकत्र हो गए।
चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर मिलक थाने का घेराव करते हुए हाईवे जाम कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद एडीएम और एएसपी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से मामले को शांत कराया।
उसके बाद चौकी प्रभारी अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि सीओ मिलक संगम कुमार और मिलक प्रभारी अजय पाल को हटा दिया गया।
मिलक क्षेत्र में एक गांव निवासी छात्रा से दूसरे समुदाय के दो युवकों ने मंगलवार को छेड़छाड़ की थी। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। फरार दूसरे युवक की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। पीड़िता की मां का आरोप है कि बुधवार को वह अपनी पुत्री के साथ घर में अकेली थी।
पति बाहर गया हुआ था। सुबह सात बजे करीब हल्का दरोगा अशोक कुमार व दो अन्य पुलिस कर्मी उसके घर आए। समझौता करने का दबाव बनाने लगे, कहा कि यदि समझौता नहीं करेगी तो उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाएगा। विरोध करने पर दरोगा द्वारा महिला के साथ मारपीट की गई।
अभद्र व्यवहार किया गया। सूचना पीड़िता ने मोबाइल द्वारा भाजपाइयों एवं हिन्दू संगठन के लोगों को दी। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता प्रिंस गुप्ता, अमृत गौड़, मुकेश पटेल, आशीष गंगवार, रोहित गंगवार तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार भाजपाइयों के साथ दरोगा व अन्य पुलिस कर्मियों की शिकायत करने कोतवाली पहुंच गए।
कोतवाल अजयपाल सिंह से मामले की शिकायत की तो कोतवाल भड़क गए। भाजपा नेता व हिन्दू संगठनों के लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगे जिससे हिन्दू संगठनों के लोग व भाजपाई उग्र हो गए और हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरूकर दी। चौकी प्रभारी के निलंबन और सीओ, कोतवाल को हटाने पर लोग शांत हुए।
छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पीड़िता की मां ने हल्का दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाया है। दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। कोतवाल व क्षेत्राधिकारी को हटा दिया गया है। - डा. संसार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: डीएम और सीडीओ को आखिर क्यों लगानी पड़ गई झाड़ू, जानिए पूरा मामला
