बरेली: छात्रों के बैंक खाते से आधार सीडिंग नहीं हुआ तो रुकेगी छात्रवृत्ति, जानें डिटेल्स
बरेली, अमृत विचार। शासकीय, अशासकीय और वित्तविहीन मान्यता प्राप्त हाईस्कूल, इंटर काॅलेज, डिग्री और तकनीकी समेत समस्त शिक्षण संस्थानों में संस्थागत रूप से अध्ययनरत छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया या कर रहे हैं।
वे अपने बैंक खाता को अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग करा लें तथा उक्त बैंक खाते का बैंक द्वारा नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मैपिंग भी अनिवार्य रूप से आवश्यक है, छात्र - छात्राएं अपने खाते की ट्रांसफर क्रेडिट लिमिट 50,000 से अधिक की करा लें। इसके साथ ही अपने बैंक खाते से समय- समय पर लेन-देन करते रहे। यह जानकारी पिछड़ा कल्याण अधिकारी वीरपाल ने दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मंडल प्रवासी कार्यकर्ता हर दिन तीन बैठक कर कमेटी में सक्रियता लाएंगे- जिला प्रभारी
