बरेली: बुखार का हमला तेज, डेंगू के मरीजों का शतक और मलेरिया 2700 पार

जिला अस्पताल के भी सभी वार्ड फुल, इनमें बुखार के मरीज अधिक

बरेली: बुखार का हमला तेज, डेंगू के मरीजों का शतक और मलेरिया 2700 पार

बरेली, अमृत विचार। लगातार मौसम में बदलाव से लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिले में बुखार का हमला पिछले दो महीने से तेज हो गया है। देहात क्षेत्र के सभी ब्लॉकों के गांव बुखार से प्रभावित हैं। शहर में भी मरीज मिल रहे हैं। जिन इलाकों में बुखार के मरीजों की संख्या अधिक हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाकर जांच कर रहा है। जांच में मलेरिया के मरीज अधिक मिल रहे हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह के अनुसार जिले में अब तक मलेरिया की एक लाख से अधिक जांचें की जा चुकी हैं जिसमें 2700 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 109 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। पिछले करीब एक महीने से जिला अस्पताल के सभी बेड फुल चल रहे हैं। इनमें बुखार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है जिसके चलते अलग से फीवर वार्ड बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 46 महिलाओं को फर्जी विधवा पेंशन दिलाना ब्लॉक के एक बाबू का काम

ताजा समाचार