गौतम बुद्ध नगर: मोटो जीपी रेस देखने पहुंचे सीएम योगी, विजेता खिलाड़ियों को देंगे पुरस्कार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को नोएडा के दौरे पर हैं। सीएम योगी ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित हो रही मोटोजीपी रेस देखने पहुंचे हैं। योगी ने यहां मोटोजीपी के सीईओ से मुलाकात की। मोटो जीपी रेस देखने को बाद सीएम योगी किसानों से वार्ता करेंगे।

सीएम योगी बीआईसी पर तक निवेश को लेकर होने वाली करीब 300 कंपनियों के प्रतिनिधियों और मोटो जीपी के सीईओ समेत अन्य टीम के साथ बैठक करेंगे। साथ ही राइडर्स और ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन होगा। मंत्रियों के साथ दोपहिया वाहन कंपनियों के मुख्य प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने के बाद गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय जाएंगे।
आज ग्रेटर नोएडा में MotoGP Bharat के CEO Roundtable कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 24, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन के अनुरूप यह आयोजन प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के विकास के साथ ही निवेश की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा।
सभी को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/UPGJJLto6m
विजेता राइडर को पुरस्कार देंगे
मुख्यमंत्री 3:45 बजे तक जीबीयू में रहेंगे। जीबीयू में बौद्ध प्रदर्शनी का भी जायजा लेंगे। दोपहर 3:45 बजे बजे सीएम हेलीकॉप्टर से बीआईसी के लिए उड़ान भरेंगे। बीआईसी पर वह मोटो जीपी की फाइनल रेस देखने के साथ ही विजेता राइडर को पुरस्कार देंगे। शाम पांच बजे सीएम गाजियाबाद हिंडन बेस के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बिना किरायेनामे के चल रही किराया नगरी, चिनहट क्षेत्र में करीब 200 हॉस्टल संचालित
