मऊ में 14 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद, तीन लोग गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मऊ/ लखनऊ, अमृत विचार। जिले में 14 लाख रुपये के नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश कुमार अत्री ने बताया कि ये गिरफ्तारियां शनिवार रात नियमित जांच के दौरान की गईं। आरोपियों की पहचान अंकुर कुमार बिंद, सुरेंद्र सागर सिंह और कुणाल यादव के रूप में हुई है। 

पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 लाख रुपये के नकली नोट, 1.17 लाख रुपये, नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले कागज, प्रिंटिंग मशीन और मोबाइल बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नकली नोट छापकर कई जिलों में खपाते थे। उन्होंने बताया कि मौजूदा खेप को गोरखपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इन नकली नोटों के संभावित खरीदारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

ये भी पढ़ें -लखनऊ में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया सुंदरकांड पाठ, कहा - SC के आदेश को नजरअंदाज कर रही सरकार

संबंधित समाचार