Mahoba News: नदी में डूबने से छात्र की मौत, साथियों के साथ गया था नहाने, मां रो-रोकर हुई बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा में नदी में डूबने से छात्र की मौत।

महोबा में साथियों के साथ नहाने गए छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से कई घंटे बाद पुलिस ने शव बरामद किया।

महोबा, अमृत विचार। पनवाड़ी थानाक्षेत्र के ग्राम सेंगरपुरा से निकली वर्मा नदी में रविवार को नहाने गए पंद्रह वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। छात्र की मौत से विधवा मां और परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम सेंगरपुरा निवासी अजय की मौत के बाद से उसकी विधवा पत्नी अपने 15 वर्षीय पुत्र मनीष को लेकर पनवाडी आ गयी थी। यहां किराए के मकान में रहकर मेहनत मजदूरी कर पुत्र को शिक्षा दिला रही है। पुत्र कस्बे के नेहरू इंटर कॉलिज में कक्षा नौ में पढ़ रहा था।

रविवार का अवकाश होने पर मनीष अपने साथियों के साथ स्नान करने सेंगरपुरा मौजा से निकली वर्मा नदी गया था। साथियों सहित नदी में स्नान करते करते वह गहराई में चला गया और डूबने लगा, तभी उसके साथियों ने शोर मचाया, लेकिन आसपास किसी के न होने के कारण मनीष नदी में डूब गया। उसके साथियो ने दौड़कर गांव में सूचना दी, तभी ग्रामीण दौड़कर नदी पर पहुंचे , लेकिन तब तक उसका शव पानी में डब चुका था।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे अपराध निरीक्षक देवेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल समेत नदी किनारे पहुँचे और गोताखोरों की मदद रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। कई घंटे तक नदी में आपरेशन चलाने के बाद गोताखोरों ने शव को बरामद किया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

संबंधित समाचार