बरेली: सड़क पर गंदगी मिलने पर 60 हजार का जुर्माना लगाया

बरेली: सड़क पर गंदगी मिलने पर 60 हजार का जुर्माना लगाया

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने सफाई कार्य में लापरवाही करने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। मुख्य स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक एमपीएस राठौर ने बताया कि सेटेलाइट से बैरियर-वन, गांधी उद्यान से आईवीआरआई, सेटेलाइट से पटेल चौक चौपुला, जिला पंचायत होते हुए घंटाघर तक, किला फाटक से मिनी बाईपास तक सड़कों के निरीक्षण में कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सौतेले चाचा ने भतीजी के पेट में मारी लात, मौके पर मौत, आरोपी फरार

इसके लिए इन जगहों पर कार्य कर रही एजेंसियों पर अपने स्तर से 60 हजार का जुर्माना डाला गया है। इसके अलावा नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी निरीक्षण करते हैं। उनका जुर्माना इसमें शामिल नहीं है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. संचित शर्मा ने बताया कि सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना डालकर चेतावनी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : बरेली: बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं- अजय राय