UP News: भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी का Facebook अकाउंट हैक, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। ‘निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल’ (निषाद) का फेसबुक अकाउंट कथित तौर पर हैक कर लिया गया है। गौतमपल्ली थाने के निरीक्षक श्रवण कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सोमवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। 

कुमार के अनुसार, अपनी शिकायत में निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी अपनी गतिविधियों और विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक अकाउंट का संचालन करती है। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का यह अकाउंट हैक हो गया जिसे रिकवर करने की कोशिश नाकाम रही और उसकी जगह दूसरा लिंक खुल रहा है। 

गौतमपल्ली थाने के निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। निषाद पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी के रूप में लड़ा और राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में उसके छह विधायक हैं। संजय निषाद के बेटे श्रवण निषाद भाजपा विधायक हैं और उनके बड़े बेटे प्रवीण निषाद संत कबीर नगर से भाजपा सांसद हैं।  

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जमीन के विवाद में किसान की चाकू से गोद कर कर हत्या, पूर्व मंत्री के पैतृक गांव में मची हलचल

संबंधित समाचार