मुरादाबाद: खुद संभाल नहीं पा रहे डेंगू संक्रमण, तापमान कम होने का इंतजार

मुरादाबाद: खुद संभाल नहीं पा रहे डेंगू संक्रमण, तापमान कम होने का इंतजार

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी खुद डेंगू संक्रमण रोक नहीं पा रहे हैं। अब वह तापमान कम होने का इंतजार कर रहे हैं जिससे मच्छरों के लार्वा न पनप सकें और लोगों के डेंगू संक्रमित होने का क्रम थम जाए। जागरूकता और प्रचार प्रसार के उपाय के प्रभावी न होने और इलाज में शिथिलता के चलते हर दिन डेंगू के नये मरीज सामने आ रहे हैं।

जुलाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चला। एक महीने तक इस अभियान में पहले दिन की रैली और जागरूकता कार्यक्रम को छोड़ दिया जाए तो अन्य दिनों में इसके प्रयास कहीं दिखे नहीं। बुखार के मरीजों की अनदेखी का असर यह रहा कि अगस्त में डेंगू संक्रमण तेजी से फैलने लगा। अकेले बीजना गांव में 50 से अधिक मरीज संक्रमित हुए। पहले दौर में जब 26 मरीज यहां मिले तो विभाग की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं शुरू हुए। जिससे संक्रमण बढ़ने लगा। सितंबर में हर दिन नये संक्रमितों की संख्या दहाई में पहुंचने लगी। संक्रमण रोकने का कोई उपाय काम न आता देख अब जिम्मेदार चिकित्साधिकारी मौसम के ठंड होने का इंतजार कर रहे हैं। उनका मानना है कि 20 या उससे कम न्यूनतम तापमान होने पर एडीज मच्छर के लार्वा उसमें पनप नहीं पाएंगे। जिससे संक्रमण थम जाएगा।

27 नये संक्रमित मिले, संख्या 405
मुरादाबाद। जिले में मंगलवार को डेंगू संक्रमित 27 और मरीज मिले। इसमें महानगर और देहात के महिला पुरुष शामिल हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के आंकड़े में 405 हो गई। वहीं महानगर के खुशहालपुर, मझोली, मुकर्रबपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में डिलारी के आलमपुर, डिंगरपुर, कांठ के उमरी कला, ठाकुरद्वारा के नाहरवाला और वार्ड 2, मूंढापांडे सीएचसी के गड़ीखेड़ा, दौलतपुर, भोजपुर के बोहनपुर, कुंदरकी, ताजपुर में लगे शिविरों में 773 मरीजों की जांच हुई। जिसमें बुखार के भी मरीज शामिल हैं।

कंट्रोल रूम के नंबर से लें मदद
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या 405 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर 0591-2411224 पर फोन कर डेंगू रोगी मदद ले सकते हैं। इस नंबर पर डेंगू संक्रमण की सूचना भी दी जा सकती है।

डेंगू संक्रमण रोकने के प्रयास हैं। इस समय तापमान मच्छरों के पनपने के अनुकूल है। अक्टूबर के अंत तक अभी नये डेंगू संक्रमित मरीज मिलेंगे। जब तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या इससे कम हो जाएगा तो संक्रमण थमेगा। क्योंकि एडीज मच्छर के लार्वा 20 डिग्री सेल्सियस या इससे कम तापमान पर पनपेंगे नहीं।-पीएन यादव, जिला मलेरिया अधिकारी

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ब्लॉक प्रमुख-बीडीओ और ग्राम प्रधानों ने बढ़ाया गो-संरक्षण को हाथ, ली शपथ

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

अयोध्या: प्रांतीय रक्षक दल ने मनाई स्थापना दिवस की हीरक वर्षगांठ, विजयी हुए पुरस्कृत
अयोध्या: नगर विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात, जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में आने के लिए किया आमंत्रित 
अल्मोड़ा: इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री का आना चुनावी दौरा- प्रदीप टम्टा
ओलंपिक का सपना पूरा करने के लिए अगले साल अच्छा प्रदर्शन करना लक्ष्य : अश्विनी पोनप्पा
लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में ''विकसित भारत @2047 युवाओं की आवाज" का हुआ लाइव प्रसारण
रायबरेली: PRD जवानों ने मनाया स्थापना दिवस, आयोजित की गईं प्रतियोगिताएं, विधायक ने कह दी यह बड़ी बात

Advertisement