हरदोई : नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सांडी/ हरदोई, अमृत विचार। नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 

कस्बे के बाबा कालेज में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने शिक्षक शहबाज पुत्र हनीफ निवासी नवाबगंज सांडी के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित के अनुसार शिक्षक पढ़ाने के दौरान अक्सर उससे छेड़छाड़ करता था। पहले उसने मामले को टालने का प्रयास किया, लेकिन शिक्षक की हरकत ज्यादा बढ़ती गई। इस पर उसने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि आरोपी पिछले छह माह से छात्रा को अश्लील चैटिंग, लैंगिग शोषण की बात कर रहा था। शिक्षा के मंदिर में हुई इस घिनौनी घटना की काफी निंदा हो रही है। बाबा कालेज कस्बे का बहुत ही पुराना व प्रतिष्ठित कालेज है। बताया गया है कि उक्त आरोपी अस्थायी शिक्षक के रूप में तैनात है।

ये भी पढ़ें -कल जुलूस को लेकर अयोध्या में रूट डाइवर्जन लागू, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

संबंधित समाचार