Pratapgarh Crime news : बदमाशों ने मौरंग व्यवसायी को पीटकर छीने 40 हजार रुपये व मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। रात में कार से घर जाते समय मौरंग व्यवसायी को बोलेरो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया। नगदी छीन कर फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने में जुटी है।

कंधई थाना क्षेत्र के नरायनपुर निवासी रमेश पटेल मदाफरपुर के बगल सरायरजई  में मौरंग- बालू का व्यवसाय करते हैं। कौशाम्बी जिले में उनकी ट्रक का चालान हो गया था। उसी सिलसिले में मंगलवार सुबह आल्टो कार से कौशाम्बी गए थे। वापस लौटने में रात हो गयी। करीब 11 बजे कंधई  के कोनी पहुंचने पर बोलेरो सवार बदमाशों ने रोकने का प्रयास किया। सहमे रमेश ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। आगे पूर्व मंत्री के पेट्रोल टंकी के सामने बदमाशो ने बोलेरो को कार में भिड़ा दिया। तमंचा दिखाकर तलाशी लेने लगे। विरोध  करने पर हाथापाई हुई। बदमाशों ने रमेश के सिर पर असलहे के बट से मारकर घायल कर दिया। बदमाश कार में रखी 40 हजार नगदी और दो मोबाइल फोन छीनकर चिलबिला की तरफ भाग निकले। शोर सुनकर पेट्रोल पंप कर्मी भी आ गये। 

पीड़ित ने डायल 112 पर शिकायत करने का प्रयास किया,बात नहीं हो सकी तो घर चला गया। मदाफरपुर मे निजी डाक्टर से उपचार कराया। बुधवार सुबह थाने जाकर लिखित शिकायत की। बताया कि पीछे सीट में छिपाकर रखे 70 हजार बच गए। थानाध्यक्ष कंधई धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -हरदोई : नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार