मुरादाबाद : विश्व हृदय दिवस पर जिला अस्पताल में लगा शिविर, 150 मरीजों की जांच कर दिया परामर्श

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रक्तचाप, मधुमेह, मानसिक स्वास्थ्य, तंबाकू उन्मूलन के लिए जागरूक किया

जिला अस्पताल में हृदय दिवस पर लगे स्वास्थ्य कैंप में चेकअप करती चिकित्सा।

मुरादाबाद। विश्व हृदय दिवस पर शुक्रवार को जिला अस्पताल में शिविर लगा। इसका उद्घाटन अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डा. संगीता गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील दोहरे ने की। शिविर में 150 मरीजों की मधुमेह, रक्तचाप, मानसिक स्वास्थ्य, तंबाकू उत्पादों के प्रयोग से नुकसान आदि की जांचकर मरीजों को स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए। 

शिविर में 150 मरीजों की जांच हुई। जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, मानसिक बीमारियों के मरीज शामिल रहे। तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की सलाहकार रीमा यादव, पंकज चौहान, दीप्ति यादव, स्टाफ नर्स आस्था प्रकाश,  अर्चना त्यागी और श्रद्धा प्रकाश डेटा एंट्री आपरेटर के अलावा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तारिक अंसारी आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीआरएम साहब! हरथला स्टेशन की बदहाली दूर कराओ...

संबंधित समाचार