प्रतापगढ़ : नारी सशक्तीकरण का असर, रेखा को कोहड़ौर थाने की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के नारी सशक्तीकरण की दिशा में किए गए प्रयास का असर बेल्हा में भी देखा जा रहा है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रत्येक जनपद में एक महिला थानाध्यक्ष की तैनाती के आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक रेखा देवी को थाने की कमान सौंपी गई है। जिले के महिला थाने के अतिरिक्त वह महिला थानाध्यक्ष होंगी, इसके पहले वह महिला परामर्श सेल की प्रभारी थीं। अब कोहड़ौर थानाध्यक्ष की की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि पूर्व में भी यहां की थाना प्रभारी दुर्गावती यादव रह चुकी हैं। 

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोहंड़ौर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को थाना प्रभारी कंधई बनाया गया है। कंधई थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर को लीलापुर थाना प्रभारी बनाया गया। इसी तरह एसआई धनंजय राय पुलिस लाइन से एसएसआई कोतवाली नगर बने हैं। एसआई एहसानुल हक खां को थाना कोहंड़ौर से हटकार थानांतर्गत प्रभारी चौकी मदाफरपुर बनाया गया है। चौकी प्रभारी रहे संदीप कुमार सिंह को  कोतवाली नगर स्थानांतरित किया गया है। कमलेश कुमार पांडेय को थाना कोहंड़ौर भेजा गया है। एसआई सतीश कुमार यादव को प्रभारी चौकी मकंद्रूगंज से प्रभारी चौकी सिविल लाइन बनाया गया है। उनकी जगह उपनिरीक्षक विनय कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर के चौकी इंचार्ज मकंद्रूगंज बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: सरबजीत और दिव्या को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत

संबंधित समाचार