बरेली: स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। राधा स्वामी सत्संग में शामिल होने रूद्रपुर जा रहे गांव बिजौरिया गौंटिया निवासी एक अधेड़ को हाइवे पर टोल प्लाजा के निकट एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल भेजा जहां पंचनामे की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

घटना मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, थाना बहेड़ी के गांव बिजौरिया गौंटिया निवासी 56 वर्षीय मिढ़ई लाल कश्यप अपने पड़ोसी मुन्ना लाल के साथ बाइक से सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। हाइवे पर टोल प्लाजा से कुछ पहले पीछे से आ रही स्कूली बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों उछलकर सड़क पर आ रहे गिरे और बस उनके ऊपर से गुजर गयी। मिढ़ई लाल की तो सांसें मौके पर ही थम गईं। लेकिन गंभीर रूप से घायल मुन्ना लाल को आनन-फानन एंबुलेंस के जरिए बरेली भेज दिया गया। 

संयोग से मृतक का भतीजा उमराय लाल अपने साथियों संग घटना स्थल के पास ही काम कर रहा था। हादसा हुआ तो वह मौके पर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। रोते पीटते परिजन सरकारी अस्पताल पहुंचे। मृतक की पत्नी राम स्नेही का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करते थे। उनके छह बेटे बेटियां बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आय, जाति, निवास और हैसियत प्रमाणपत्र के आवेदक तहसीलों में खा रहे चक्कर

संबंधित समाचार