कानपुर में अजब-गजब चोरी का मामला आया सामने, कुंडली दिखाने आने वाले निकले चोर, ज्योतिष के घर में की वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कुंडली दिखाने के बहाने ज्योतिष के घर चोरी।

कानपुर में कुंडली दिखाने के बहाने चोरों ने ज्योतिष के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने गोविंद नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

कानपुर, अमृत विचार। कुंडली दिखाने के बहाने आए दो शातिरों ने ज्योतिष के घर से चोरी कर ली। पीड़ित ने गोविंद नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गोविंद नगर ब्लॉक-2 निवासी तरुण शर्मा ज्योतिष हैं। उनके घर में ही ज्योतिष कार्यालय है। तरुण ने बताया दो लड़के कुंडली दिखाने के बहाने चार दिन से उनके कार्यालय आते और पूछताछ कर चल जाते। दो अक्टूबर को भी दोनों युवक रात में घर आए और ज्योतिष का सामान और जानकारी ली। आरोपियो की बातों में आकर तरुण ने दोनों को घर पर ही भोजन कराया और कुछ देर आराम करने को कहा। इस बीच उन्हें नींद आ गई।

आरोप है कि इसी बीच युवकों ने उनके फोन और अलमारी में रखी नगदी और अंगूठी पार कर दीं। नींद से उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। गोविंद नगर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार