पीलीभीत: दुधवा और रामपुर के एक्सपर्ट ने संभाली कमान, नहीं पकड़ी गई बाघिन..बदल रही ठिकाना
पीलीभीत, अमृत विचार। बाघिन को पकड़ने के लिए चार दिन से चल रहे रेस्क्यू के विफल होने के बाद दुधवा और रामपुर के एक्सपर्ट को कमान सौंपी गई है। लेकिन एक्सपर्ट की टीम भी बाघिन सिर्फ निगरानी तक ही समिति रह गई। पांच घंटे पड़ताल करने के बाद भी बाघिन की लोकेशन नहीं मिल सकी। जिसके चलते गुरुवार को भी बाघिन का रेस्क्यू नहीं हो सका।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा में 28 सितंबर से बाघिन एक आम के बाग में डेरा जमाए बैठी है। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है। बाघिन को ट्रैंक्यूलाइज करने के लिए दो बार रेसक्यू ऑपरेशन किया गया लेकिन अभी तक बाघिन पकड़ में नहीं आई। ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रैंक्यूलाइज करने वाले डॉक्टर अप्रिशिक्षित है, यहां किसी एक्सपर्ट की जरुरत है। पीलीभीत की टीम के विफल होने के बाद एफडी विजय कुमार ने बाघिन का रेस्क्यू करने की कमान अब रामपुर के डीएफओ राजीव कुमार और दुधवा के ट्रैंक्यूलाइज एक्सपर्ट डॉ. दया को सौंपी गई है।
गुरुवार को रामपुर के डीएफओ राजीव कुमार , दुधवा के एक्सपर्ट डॉ. दया और रेंजर रॉबिन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दूरबीन से बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास किए लेकिन बाघिन का कुछ पता नहीं चल सका। माला रेंज से दो हाथियों को रेस्क्यू करने के लिए मंगाया गया। बताते हैं कि बाघिन लगातार अपना ठिकाना बदल रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत के आठ लोगों की मौत का मामला: अंतिम यात्रा में उमड़े ग्रामीण, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
