गोरखपुर: अब गोरखपुर रूट पर भी चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, इस वजह से लिया गया निर्णय...
गोरखपुर। गोरखपुर वालों के लिए एक गुड न्यूज है, हालांकि ये खुशी स्थाई नहीं है। बता दें कि कुछ दिनों के लिए ही सही लेकिन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस गोरखपुर रूट पर भी चलेगी। वाराणसी के मार्ग से नई दिल्ली वाया डिब्रूगढ़ चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस गोरखपुर के रास्ते ज्यादा दिनों तक तो नहीं चलेगी, लेकिन देश में सुविधा से लैस प्रमुख ट्रैनों में शुमार इस रेलगाड़ी की चर्चा होने लगी है।
बता दें कि वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते रेल विभाग ने 15 अक्टूबर तक राजधानी का मार्ग परिवर्तित कर दिया है। फिलहाल यह रेल लखनऊ वाया वाराणसी वाया बलिया वाया छपरा के स्थान पर लखनऊ से बाराबंकी से गोरखपुर से छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
हालांकि गोरखपुर के लोगों को इससे ये फायदा जरूर होगा कि कुछ दिनों के लिए ही राजधानी एक्सप्रेस के गोरखरपुर से चलने से अब यह तय हो गया जाएगा कि गोरखपुर के रास्ते लखनऊ से छपरा रेलमार्ग पर देश की प्रमुख गतिमान ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर
