फिरोजाबाद: चार शातिर बदमाश असलहों समेत गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

फिरोजाबाद, अमृत विचार। जिले की शिकोहाबाद पुलिस ने रविवार को चार शातिर बदमाशों को असलाह और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकोहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांव बिंदरखा मे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जो मौके पर हार जीत की शर्त लगाकर जुआ खेल रहे थे जिनके पास से ताश के पत्ते और नगदी भी बरामद की गई है। 

बदमाशों के पास से एक पिस्तौल और दो तमंचा के साथ 26 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। सभी के विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अपराधी रवि शर्मा दिनेश सुनील और रामनरेश राठौर जो हिस्ट्रीशीटर है इसके अलावा उनका एक साथी सोनू उर्फ सौरभ जो फरार होने में कामयाब रहा है उसके खिलाफ भी15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार बदमाश त्योहारों के मौके पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी । वैधानिक कार्रवाई के बादगिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या : पुरातन छात्र नवोदयन के लिए प्रदान करेंगे रोजगार का अवसर

संबंधित समाचार