अयोध्या : पुरातन छात्र नवोदयन के लिए प्रदान करेंगे रोजगार का अवसर 

अयोध्या : पुरातन छात्र नवोदयन के लिए प्रदान करेंगे रोजगार का अवसर 

अयोध्या, अमृत विचार। व्यवसाय में सफल पुरातन छात्र नवोदयन के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित प्रदेशीय नवोदय एलुमिनी मीट के दौरान रोजगार एप लांच किया गया। मीट में करीब 3 हजार पुरातन छात्र शामिल हुए। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। 
 
आयोजक मंडल के सदस्य प्रदीप पटेल ने बताया कि डा शैलेन्द्र वर्मा के द्वारा स्वागत संदेश पढ़ा गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर राम चंद्र ने बताया की नवोदय एलुमिनी कराने का उद्देश्य पुरातन छात्रों के मध्य संवाद स्थापित करते हुए उनके मध्य आपसी सामंजस्य बनाना है। आगामी एलुमनी मीट को आयोजित करने के लिए मेरठ मंडल को बैटर्न प्रदान किया गया। 
 
इस अवसर पर मुकेश प्रताप सिंह, महेश त्रिपाठी, राज बहादुर निषाद, प्रदीप पटेल, मीडिया प्रभारी धर्मपाल पाण्डेय, वीर सिंह, अमुकेश्वर, अखंड प्रताप, प्रज्ञा पांडेय, सदक हुसैन, अर्चना द्विवेदी, रोहित मिश्र आदि मौजूद रहे।