अयोध्या : बिजली विभाग का जेई बता खाते से निकाल लिए 32 हजार, अधिवक्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
अयोध्या, अमृत विचार। साइबर ठगों ने एक अधिवक्ता को बिजली बिल के नाम पर झांसा देकर उनके बैंक खाते से 32 हजार रूपये की ठगी कर ली। एक साल पूर्व हुई इस घटना में कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने अयोध्या कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित नई कालोनी दन्त धावन कुण्ड निवासी अधिवक्ता कपिल देव मिश्रा का कहना है कि उन्होंने अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा किया था। इसके बाद 21 जुलाई 2022 को उनके पास एक मोबाईल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को मध्यान्चल विद्युत वितरण निगम का अवर अभियंता बताया तथा जून 2022 में ऑनलाइन जमा किये गये बिजली बिल का हवाला देकर बैंक खाते का विवरण हासिल कर लिया। जिसके बाद उसके बैंक खाते से 32680.13 रूपये निकाल लिए।
उन्होंने तत्काल खाता बन्द करवाया तथा साइबर सेल 1930 पर शिकायत की तथा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र दिया। साइबर सेल की ओर से 6912 रूपये होल्ड कराने की बात कही गई लेकिन कोई रकम वापस नहीं मिली। जिसके चलते पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें -फिरोजाबाद: चार शातिर बदमाश असलहों समेत गिरफ्तार
