बरेली: लेंटर का मलबा गिरने से फटा स्टेबलाइजर, दो झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। सिरौली में एक घर में उस समय हड़कप मच गया, जब लेंटर का मलबा गिरने से स्टेबलाइजर फट गया। घर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। हादसे में महिला समेत दो लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग से झुलसे दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें, सिरौली थाना क्षेत्र में गांव पक्का बाग में आरिफ का घर है। शॉर्ट सर्किट के बाद लेंटर का कुछ मलबा स्टेबलाइजर पर गिर गया। इस कारण स्टेबलाइजर धमाके साथ फट गया। धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। इसके बाद आग लग गई। अफरा-तफरी के माहौल के बीच ग्रामीणों की भीड़ जमा गई। घर में धुंआ भर गया झुलस गए घायलों को उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर चली गई।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का 12 को बरेली में चेंजओवर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

संबंधित समाचार