बरेली: मलेरिया के मरीजों की संख्या पहुंची तीन हजार पार, डेगू के आंकड़ों ने लगाया दोहरा शतक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में लगतार डेंगू ओर मलेरिया के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस समय मलेरिया के 3220 और डेंगू के 213 मरीजों में पृष्टि पाई गई है, जिसको लेकर लगातार जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए गांव से लेकर शहर तक जागरूकता अभियान चला रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ससुराल में दावन खाने निकले युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या का आरोप

 स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। बरेली जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा  रही है। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल में सैकड़ों की तादात में लोग अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं। डाक्टरों ने मरीजों को उपचार के साथ-साथ सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड मरीजों से भरा हुआ है। यही हाल प्राइवेट अस्पताल का है, वहां भी मरीजों का ताता लगा हुआ है। जिला अधिकारी ने इस मामले में अपने मातहतों के लिए लोगों  को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है।

लोगों को बताया जा रहा है कि मलेरिया से बचने के लिए उन कपड़ों का उपयोग करें, जो शरीर के अधिकांश हिस्से को ढक सकें। घर के आसपास बारिश के पानी या गंदे पानी को जमा ना होने दें। यदि किसी व्यक्ति के शरीर में बुखार तेजी से बढ़ रहा है, तो उसे किसी डॉक्टर की सलाह व जांच करवानी चाहिए। मलेरिया रोग की संभावना को कम करने के लिए एंटिमलेरियल दवा लेनी चाहिए।

इसी तरह डेंगू से बचाव के लिए डेंगू बुखार को रोकने का सबसे अच्छा तरीका संक्रमित मच्छरों के काटने से बचना है। खुद को बचाने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, यहाँ तक कि घर के अंदर भी जब बाहर हों, तो लंबी बाजू की शर्ट और मोज़े तक लंबी पैंट पहनें।

यह भी पढ़ें- बरेली: तेज रफ्तार बाइक ने पांच साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार