दो जोन में बंटेगा बरेली मंडल का बिजली विभाग
बरेली और बदायूं के साथ पीलीभीत और शाहजहांपुर के अलग बनेंगे मुख्य अभियंता
बरेली, अमृत विचार। बरेली मंडल का बिजली विभाग अब दो जोन में बंटेगा। अब मंडल के चार जिलों की जिम्मेदारी दो मुख्य अभियंता संभालेंगे। अभी तक एक मुख्य अभियंता की बरेली मंडल की बिजली सप्लाई देख रहे थे। हालांकि अभी जिले के अधिकारियों के पास लिखित में कोई आदेश नहीं आया है।
अभी तक मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले की कमान संभाल रहे हैं, लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि बरेली को दो जोन में बांट दिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी। दो जोन में बरेली मंडल के चारों जिलों में दो-दो जिले एक जोन में कर दिए जाएंगे। मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने बताया इसको लेकर अभी कोई लिखित में आदेश नहीं मिला है। अगर आदेश मिलता है तो उसका पालन कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीएएमएस में पास कराने के नाम पर वसूली करने वाले को छात्रों ने पकड़ा
