बरेली: कोटेदार के घर नहीं जाएंगे कार्ड धारक, सरकारी गोदाम से मिलेगा खाद्यान्न

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली मंडल में कमिश्नर ने माॅडल के तौर पर शुरू किया प्रयोग, हर ब्लॉक में बनेंगे पांच गोदाम

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। मंडल के बरेली, बदांयू, शाहजहांपुर और पीलीभीत जिले के राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए कोटेदार के घर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कमिश्नर ने मॉडल के तौर पर हर ब्लॉक में पांच खाद्यान्न गोदाम बनाने की शुरुआत कराई है। इनके बनने के बाद कार्ड धारकों को यहीं से राशन मुहैया कराया जाएगा।

कमिश्नर ने राशन की दुकानें सरकारी खाद्यान्न गोदामों में खोलने की पहल शुरू कराई है। बरेली के सभी 15 ब्लॉक में 5-5 खाद्यान्न गोदाम ग्राम समाज की जमीन पर खोले जाएंगे। 62 जगहों पर जमीन चिह्नित कर ली गई है। जिले के 55 स्थानों पर काम भी शुरू हो गया है।

8 लाख 75 हजार की लागत से एक गोदाम बनाया जाएगा, इसमें दो लाख रुपये ग्राम पंचायत की निधि से और बाकी धनराशि मनरेगा की मद से खर्च की जाएगी। बरेली के अलावा शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं में भी खाद्यान्न गोदाम बनाने की तैयारी चल रही है।

अगर प्रयोग सफल रहा तो सभी ग्राम पंचायतों में गोदाम बनेंगे। मॉडल के तौर पर बरेली जिले में पिछले साल प्रत्येक ब्लाॅक में एक सरकारी खाद्यान्न गोदाम बनाया गया था। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ाकर पांच कर दी गई।

घर से राशन देने पर कोटेदारों की मनमानी करने के मामले सामने आते रहते हैं। इस प्रयोग से कोटेदारों की मनमानी पर रोक लगेगी। कार्ड धारकों को कोई दिक्कत भी नहीं होगी--- मो. हबीब अंसारी, डीसी मनरेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: घरों में चेकिंग से सामने आएगा मीटर बदलने का पूरा खेल, दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार