बरेली: सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन से 52 करोड़ रुपये मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज के बल्लिया से शीशगढ़-बहेड़ी-रुद्रपुर मार्ग टू लेन होगा। 26 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण पर पीडब्ल्यूडी 52 करोड़ रुपये खर्च करेगा। शासन से बजट मंजूर होने पर अगले सप्ताह काम शुरू होगा।

वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना में इस मार्ग का चयन जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर किया गया था। मुख्य अभियंता संजय कुमार तिवारी ने बताया कि इस रोड का फायदा बहेड़ी के मेगा फूड पार्क को भी मिलेगा। लखनऊ और दिल्ली की ओर से आने वाले वाले बहेड़ी से गुजरते हुए लोग रुद्रपुर पहुंच सकेंगे।

अभी रुद्रपुर जाने वाले वाहन बल्लिया शीशगढ़- बहेड़ी रोड का इस्तेमाल करते हैं। इस रोड से रुद्रपुर की दूरी काफी कम हो जाती है। रोड़ की चौड़ाई कम से वाहनों को आवाजाही में खासी दिक्कत आती है। मरम्मत न होने से रोड जर्जर हो चुकी है। इस सड़क को सात मीटर चौड़ा किए जाएगा।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की अगुवाई करने बरेली पहुंचे उत्तराखंड सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

संबंधित समाचार