बरेली: RTO के बाहर से दलालों को हटाने के लिए DM-SSP को लिखा पत्र, कार्रवाई के निर्देश
पटल पर दलाल के मिलने पर एआरटीओ ने दिए कार्रवाई के निर्देश
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। नकटिया में आरटीओ के बाहर जमे दलालों को हटाने के लिए अब एआरटीओ प्रशासन ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखा है। वहीं पटल पर बाहर के युवक के दिखने पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। वाहन मालिक के बिना जाए अब कार्यालय में किसी तरह के काम पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयोग के सामने एडीएम ने पेश की रिपोर्ट
आरटीओ के बाहर दलाल अपनी दुकानें सजाए हुए हैं। कई बार अधिकारियों के कार्रवाई करने के बाद भी उनकी दुकानें बंद नहीं हो रही हैं। एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह ने दुकानें बंद कराने के लिए डीएम और एसएसपी को भी पत्र लिखा है।
एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह ने बताया कि अगर किसी बाबू के पटल पर कोई दलाल दिखता है तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिना वाहन मालिक के आए हुए किसी तरह का भी काम अब नहीं किया जाएगा। उनके कार्यालय में लाइसेंस से संबंधित कोई काम भी नहीं किया जा रहा है। सभी 28 सेवाएं आनलाइन माध्यम से की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: चार महीने बाद एनसीडी क्लिनिक स्थापित, मरीजों को मिलने लगा लाभ
