रामपुर : सड़क हादसे में घायल हुए होमगार्ड की उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
रामपुर, अमृत विचार। दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए होमगार्ड की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हो गई।मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मिलक थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर जदीद निवासी संजय कुमार का कहना है।
उसके पिता भूकनलाल सवारी का इंतजार कर रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद घायल हो गए थे। मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: कारतूस कांड के सभी 24 दोषियों को 10-10 साल की सजा
