यूपी में फिर से चलेगा लाउडस्पीकर हटाने का अभियान, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रदेश में लाउडस्पीकर हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में सभी  जिलाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस लॉउडस्पीकर हटाओ अभियान की जानकारी सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये है।

बता दें कि त्योहार से पहले सभी जिलाधिकारीयों और पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री योगी ने समीक्षा की बैठक की। इस बैठक का मूल वजह आने वाले सभी त्योहार नवरात्रि, दुर्गा पूजन, विजयदशमी, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर व्यवस्थाओं की चर्चा की है।

 इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी और एसपी को ब्रीफ कर बताया कि सभी धर्मस्थलों पर अनावश्यक रूप से लगे स्पीकरों उतारे गए थे, लेकिन फिर से कुछ क्षेत्रों में स्पीकर लगा दिए गए है। सीएम योगी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (SC) के गाइडलाइन के अनुसार लॉउडस्पीकर के ध्वनि को पहले के जैसे ही नियंत्रित कराए जाए। 

उन्होंने इस बात की जानकारी दी कुछ जगहों पर दुबारा लॉउडस्पीकर लग जाने की सुचना मिल रही है। जिसकी शिकायत मिल रही है. और ऐसा बार-बार शिकायत मिलता यही तो इसकी जिम्मेदारी डीएम और एसपी की होगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मैं सुबह नौ बजे से ऑफिस में इंतजार कर रही हूं... कलेक्ट्रेट में सीडीओ और डीआईओएस में हुई बहस, देखें Video

संबंधित समाचार