रुद्रपुर: ट्यूशन पढ़कर घर जा रहे युवक को पीटा, घायल
रुद्रपुर, अमृत विचार। रवींद्र नगर वार्ड नंबर 37 में मारपीट का एक मामला सामने आये हैं। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवींद्र नगर वार्ड नंबर 37 निवासी हरजीत राठी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका पुत्र आर्यन प्रताप सिंह राठी इम्पल्स क्लासेस में ट्यूशन पढ़ता है। पूर्व में उसकी आदर्श कालोनी बालाजी रोड निवासी गोपेश जैन से कहासुनी हो गई थी। तब से गोपेश जैन उससे रंजिश रखता है।
उनका आरोप है कि 13 अक्टूबर की सायं आर्यन ट्यूशन पढ़ने के बाद स्कूटी से घर को आ रहा था। इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे भदईपुरा निवासी रवि केश यादव, आयुष अरोरा और गोपेश जैन ने उसके पुत्र का रास्ता रोक लिया और उस पर हमला कर दिया।
इस हमले में उसके पुत्र के कान का परदा फट गया और दांतों में गंभीर चोट आई हैं। आरोप है कि उन्होंने आर्यन को जान से मारने की धमकी भी दी है। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद है। इसको लेकर पीड़ित पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
