हरदोई BJP कार्यालय पर सम्मानित की गईं वीर नारियां
हरदोई, अमृत विचार। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ रोड स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की वीर नारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों में कर्नल से.नि. दयाशंकर दुबे, पूर्व प्रदेश संयोजक व अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण संस्थान, स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल, प्रदेश सह संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा महेश चंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ सूबेदार मेजर अशोक कुमार अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन, पूर्व जिला अध्यक्ष रामबहादुर सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ सहसंयोजक पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, और समाजसेवी अनुराधा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -फिरोजाबाद : नवरात्रि की शुरुआत पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
