रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुआ ट्रांजिशनल क्यूरीकुलम कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फोटो- रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते कुलाधिपति डॉक्टर केशव अग्रवाल।

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (बीआईयू) के रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस के नए बैच के लिए सोमवार सुबह ट्रांजिशनल क्यूरीकुलुम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एसआरएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और गोरखपुर आयुष विश्वविद्यालय के डीन डाॅ. डीके मौर्य, बीआईयू के कुलाधिपति डाॅ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डाॅ. अशोक कुमार अग्रवाल और आयुर्वेदिक कॉलेज के निदेशक डाॅ. विशाल अग्रवाल ने लैंप लाइटिंग सेरेमनी के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।

यह भी पढ़ें- बरेली: शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा महंगा, एक दर्जन से ज्यादा कटे चालान

मुख्य अतिथि डाॅ. डीके मौर्य ने बताया कि आयुर्वेद और पर्यावरण का जीवन में विशेष महत्व है इसलिए हम सबको इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार कार्य करना चाहिए। जब पूरा विश्व कोविड-19 की विषम परिस्थिति से जूझ रहा था तब आयुष विभाग पूरे देशभर में काढ़ा, अणु तेल एवं दवाओं का वितरण कर लोगों के भीतर रोग प्रतिहार शक्ति बनाने का प्रयास कर रहा था, जिसके कारण लाखों लोग असमय मृत्यु के शिकार होने से बच गए थे।

बीआईयू के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेद आज भी सामयिक और प्रासंगिक है। भारत के साथ-साथ पश्चिम में उपयोग किए जाने वाले कई वैकल्पिक उपचार केंद्रों में इसका प्रयोग होता है। यह दर्शाता है कि भारत चिकित्सा में भी प्राचीन काल से ही धनी रहा है।

प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेद शिक्षा एवं चिकित्सा की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं से युक्त संस्थान में विद्यार्थियों को आयुर्वेद के क्षेत्र में अपार संभावनाओं से रूबरू कराया जाएगा। सभी विद्यार्थियों को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के सापेक्ष आयुर्वेद के ज्ञान को सामंजस्य बैठाकर अध्ययन करने से नए आयाम स्थापित होंगे।

प्रशासनिक निदेशक डॉ. विशाल अग्रवाल ने कालेज की विशिष्ट उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि सभी विद्यार्थियों को 15 दिन तक कॉलेज में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से भी सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।

इस मौके पर विद्यार्थियों को आयुर्वेद के क्षेत्र में सेवा को अपना धर्म मानकर शिक्षा ग्रहण करने की शपथ दिलाई। प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार सक्सेना ने आभार व्यक्त किया। संयोजन एवं संचालन डॉ प्रियंका और डाॅ. आकांक्षा ने किया। आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. आरके तिवारी, डाॅ. एचएस राय, डाॅ. मुकेश सक्सेना, डाॅ. ज्ञानदेव शर्मा, अभय सक्सेना, डाॅ. तरुण द्विवेदी, सुनील कुमार, रूबी गंगवार, रेहाना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: वनखंडी नाथ मंदिर से निकली ऐतिहासिक राम बारात, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत 

संबंधित समाचार