Mission Shakti: Fatehpur में मिशन शक्ति के तहत रैली का हुआ भ्रमण, आईजी के नेतृत्व में पूरे शहर में घूमी
फतेहपुर में मिशन शक्ति के तहत रैली का हुआ भ्रमण।
फतेहपुर में मिशन शक्ति के तहत रैली का भ्रमण हुआ। आईजी के नेतृत्व में पूरे शहर में रैली घूमी। डीएम एसपी ने महिलाओं को सशक्त बनाने को जागरूक किया।
फतेहपुर, अमृत विचार। महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरुक करने के लिए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-04 (शक्ति दीदी) नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत गुरूवार को निकाली गई रैली को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज, डीएम व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर जयराम नगर से होते हुए थाना राधानगर के मोहल्ला रघुवंशपुरम स्थित सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज पर हुई। रैली में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सभी सीओ सहित एण्टी रोमियो स्क्वॉड टीम, कॉलेज, विद्यालयों की छात्राएं व एनसीसी. कैडेटों ने प्रतिभाग किया।
इसके बाद उन्होंने सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मिशन शक्ति के तहत आईजीआरएस में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर महिला आरक्षी सुमित्रा पटेल व रीता पाल को गांव मोहल्ला में चौपाल लगाकर लोगो को जन-जागरूक करने के लिए और विद्यालय की बूसो टीम की ट्रेनर सुस्मिता व उनसे प्रशिक्षित दो बच्चियों को व विद्यालय की प्रियल सोनी को कला के क्षेत्र में और महि सोनी को उत्तर प्रदेश मेरिट लिस्ट में नाम आने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। एसपी उदय शंकर सिंह की उपस्थित में छात्राओं को नारी सुरक्षा व स्वावलम्बी बनने के संबंध में जरूरी जानकारी दी गई।
किसी से कम नहीं हैं महिला शक्तियां
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज ने बताया कि महिलाए किसी से कम नहीं है, वह अपने अधिकार को जाने, कोई परेशानी हो तो पुलिस की मदद लें। वहीं अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज द्वारा छात्र, छात्राओं को विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें, कैसे सफल हो, के सम्बन्ध में जरूरी टिप्स दिए।
छात्राओं को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से मिशन शक्ति की उपयोगिता की विस्तार से चर्चा करते हुए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के परिप्रेक्ष्य में मिशन शक्ति के तहत थाना स्तर पर गठित एण्टीरोमियो टीम व शक्ति दीदी द्वारा गांव, कस्बों में चौपाल लगाकर व स्कूल कॉलेजो में जाकर नारी सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में व शासन द्वारा संचालित महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
