सीतापुर: कर्ज से परेशान युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, प्रेम संबंध भी बना वजह

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सीतापुर। महोली कोतवाली इलाके में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घर की सीढियों पर बैठकर युवक ने अवैध असलहे से कनपटी पर गोली मार ली। आत्महत्या के पीछे युवक पर कर्ज अधिक होने की बात सामने आई है, हालांकि परिवार ने इसकी पुष्टि नही की है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची एक अंजान युवती शव को देखकर चीख पुकार कर बदहवास हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने अवैध असलहे को कब्जे में लेकर परीक्षण शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम बंभौरा निवासी प्रदुम्मन उर्फ यश दीक्षित (25) पुत्र स्व धीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले घर के बाहर दौड़े तो सीढ़ियों पर खून से लथपथ पड़े प्रदुम्मन का शव देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी।

परिवार वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महोली कोतवाली पुलिस और सीओ महोली अमन सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान एक अंजाम युवती घटनास्थल पर पहुंचकर चीख पुकार करने लगी। युवती को रोते बिलखते देखकर परिवार वाले कुछ देर के लिए स्तब्ध हो गए। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसका मृतक प्रदुम्मन के साथ प्रेम संबंध था और घटना की सूचना पर वह घर पहुंची थी।

गांव में संभ्रांत परिवार के घर हुयी आत्महत्या की वारदात के मौके पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेसिंक टीम ने अवैध असलहे और अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया है। खबर लिखे जाने तक परिवार वालों ने युवक की आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नही की है जबकि गांव में दबी जुबान युवती से प्रेम संबंध भी आत्महत्या की वजह होने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें: सीतापुर: आमने-सामने टकराईं बाइकें, दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार