बरेली: MJPRU ने महाविद्यालयों के 1232 शिक्षकों की वरिष्ठता सूची की जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों के 1232 शिक्षकों की अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। कुलसचिव अजय कृष्ण यादव ने शिक्षकों को एक महीने में आपत्ति क समय दिया है। इस सूची से कॉलेजों में कई प्रभाव पड़ेंगे। अनुदानित महाविद्यालयों में कार्यवाहक प्राचार्य और विभागों में प्रभारियों पर भी फर्क पड़ेगा।

शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने सभी राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्य और सचिव प्रबंध समिति से सूची मांगी थी। इसको लेकर समिति बनाई गई थी। समिति की बैठकों के बाद जन्मतिथि और कॉलेज में पदभार ग्रहण करने व नियमितीकरण की तिथि के आधार पर सूची जारी की है। इस सूची के आधार पर सबसे वरिष्ठ शिक्षक वर्धमान कॉलेज बिजनौर की अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. रीनू शर्मा और सबसे कनिष्ठ दमयंती राज राजकीय कॉलेज बिसौली के डॉ. तरुण प्रकाश हैं। 

वहीं कॉलेज के हिसाब से देखा जाए तो बरेली कॉलेज में सबसे वरिष्ठ शिक्षक ललित कला विभाग की प्रो. पंपा गौतम हैं। इसके बाद प्रो. नवनीत कौर अहूजा, प्रो. अनुराग मोहन और अन्य हैं। इसी तरह से साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में डॉ. कनिका पांडेय, गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी में डॉ. सुरेखा पिपलानी, आरपी डिग्री कॉलेज मीरगंज के डॉ. शिव कुमार, कन्या महाविद्यालय भूड़ में डॉ. सुनीता जोशी, फरीदपुर राजकीय महाविद्यालय में डॉ. इकबाल हबीब, रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में प्रो. मनीषा राव हैं।

बरेली कॉलेज में कई शिक्षकों की वरिष्ठता बदली, प्राचार्य से नोकझोंक
वरिष्ठता सूची जारी होने के बाद बरेली कॉलेज में काफी प्रभाव पड़ा है। कई शिक्षक वरिष्ठता क्रमांक में नीचे आ गए हैं। जिसके बाद से शिक्षकों में खलबली मची हुई है। शनिवार को शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. वीपी सिंह के नेतृत्व में प्रो. अनूप, प्रो. दयाराम, शिखा वर्मा, आशा रानी व अन्य शिक्षक प्राचार्य प्रो. ओपी राय से उनके कक्ष में मिले और आपत्ति जताई। इस दौरान जमकर नोकझोंक हुई। प्राचार्य का कहना है कि प्रो. वीपी सिंह ने अमर्यादित तरीके से बात की। 

वहीं प्रो. वीपी सिंह ने विश्वविद्यालय को गलत सूचना भेजने, शिक्षकों के साथ धोखा करने और अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 33 नए शिक्षकों और एकल स्थानांतरण पर आए 27 शिक्षकों की सूची विश्वविद्यालय नहीं भेजी गई। सूची भेजने से पहले शिक्षकों से बात नहीं की गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: खिदमत-ए-खल्क में वक्फ कर दी सकलैन मियां ने जिंदगी, 54 साल देश विदेश के लाखों लोगों को किया मुरीद

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति