विशाल हत्याकांड : एक माह बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

छह लोगों पर दर्ज है हत्या का मुकदमा, तालाब में फेंका था शव

लखनऊ, अमृत विचार। पारा थानाक्षेत्र अन्तर्गत चुन्नुखेड़ा से लापता हुए विशाल कौशिक (24) की हत्या मामले में पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। इस हत्याकांड में छह लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। परिजनों ने प्रापॅर्टी डीलर को मुख्य आरोपित बनाया है। पुलिस का दावा है कि प्रॉपर्टी डीलर फरार चल रहा है। उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

गौरतलब है कि 18 सितम्बर को चुन्नुखेड़ा निवासी विशाल कौशिक भाई पुनीत के संग मंदिर दर्शन के लिए गया था। घर वापस आते समय छोटे भाई विशाल को सत्यम किराना स्टोर पर छोड़ कर पुनीत दोस्त से मिलने चला गया। रात करीब 11 बजे बहन शिल्पी ने बताया कि विशाल वापस नहीं आया है। इसके बाद पुनीत किराना व्यापारी शोभित के पास पहुंचा। जिसने जानकारी देने से मना कर दिया। परिजनों ने विशाल के नंबर पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद जाने लगा। गत 21 सितम्बर को पीएम आवास निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास तालाब में विशाल का शव पानी में उतराता मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर दो जगह लगी चोट के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है। 

पारा प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय के मुताबिक, नामजद और संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही मृतक विशाल के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई। लेकिन कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिल पाए कि जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके। विशाल ने आखिरी बार अपने भाई से ही फोन पर बात की थी। उसके बाद उसके नंबर पर कोई काल नहीं की गई। क्राइम सीन रिक्रियशन कराने के साथ ही आगे की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस टीम प्रेम-प्रसंग व रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर भी तफ्तीश कर रही है। 

जबकि परिजनों ने आंशका जताई है कि प्रापॅर्टी डीलर रेहान ने भाई इमरान, किराना व्यापारी शोभित गुप्ता, दोस्त फैजान, कल्लू और बॉक्सर के साथ मिल कर विशाल की हत्या की है। जिसके बाद हत्यारोपी शव को तालाब में फेंक कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, नशे में धुत था चालक!

संबंधित समाचार