बरेली: 'नारी शक्ति वंदन कानून से महिला समाज का होगा उत्थान'
बरेली, अमृत विचार। बीजेपी महिला सम्मेलन में शामिल होने पहुंचीं उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुईं। इस दौरान राज्यमंत्री ने सदन में महिला आरक्षण को लेकर कहा कि जब देश आजाद हुआ था, उस समय ही महिला आरक्षण को लेकर प्रयास शुरू हो चुके थे। लेकिन यह काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
इस बीच देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आधी आबादी के सशक्तिकरण को लेकर संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया है। जिससे लोकसभा और राज्यसभा समेत सभी राज्यों के विधानंमडल के दोनों सदनों में नारी शक्ति को बढ़ाने के लिए 33 फीसद आरक्षण का प्रावधान किया गया है। जिससे नारी शक्ति का समाज में उत्थान होगा।
आज जनपद बरेली आगमन पर जिला अध्यक्ष भाजपा श्री पवन शर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष श्री अभय चौहान जी, जिला महामंत्रीगण श्री सोमपाल शर्मा जी, श्री वीरपाल गंगवार जी, जिला मंत्री श्री राहुल साहू एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व शुभचिन्तकों द्वारा किये गए स्वागत के लिए आभार।@BJP4UP pic.twitter.com/dKWco1uUyz
— Rajni Tiwari (@RajniTiwari_) October 26, 2023
वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है। जिसके भविष्य में बेहतर परिणा देखने को मिलेंगे। आपको बता दें, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी बरेली के नवाबगंज ब्लॉक सभागार में आयोजित बीजेपी महिला सम्मेलन में शामिल होने बरेली पहुंची थीं। इस दौरान वह शहर में स्थिति सर्किट हाउस में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत
