बरेली: ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) मुकेश मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात को शिवकुमार (30) धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहा था।

यह भी पढ़ें- बरेली: मदरसों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने को शहाबुद्दीन रजवी ने बताया गैरकानूनी, कहा- सर्वे और फिर विदेशी फंडिंग...

रास्ते में मकरंदपुर के पास एक ट्रक ने उसके वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ मौजूद दो अन्य ग्रामीण घटना में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें- बरेली: 500 ग्राम का था नवजात का वजन, बेहतर इलाज से हुआ स्वस्थ

 

संबंधित समाचार