बरेली: 500 ग्राम का था नवजात का वजन, बेहतर इलाज से हुआ स्वस्थ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दो माह से अधिक दिन बच्चे का चला इलाज

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल में समय से पहले जन्मे शिशु को करीब ढाई माह पहले भर्ती कराया गया। नवजात लो बर्थ वेट यानी कम वजन का था। स्टाफ के अनुसार बच्चे का जन्म किसी निजी अस्पताल में हुआ था। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने यहां भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली संविदा कर्मचारियों के करोड़ों रुपये लेकर कंपनी फरार, सीएम से शिकायत

जांच में बच्चे का वजन 500 ग्राम पाया गया। तुरंत बच्चे का इलाज शुरू किया गया। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल, डाॅ. प्रसाद नायक और टीम के अन्य सदस्यों की निगरानी में अत्याधुनिक वेंटिलेटर, सीपैप की मदद से बच्चे की देखभाल की गई। आधुनिक मशीनों से इलाज दिया गया। करीब ढाई माह तक चले लंबे इलाज के बाद बच्चे का वजन सामान्य बच्चों की तरह हो गया। बीते दिनों बच्चे के स्वस्थ होने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

परिजनों ने जताया आभार
माता-पिता बच्चे कि अच्छी स्थिति देखकर खुश हैं। उन्होंने डाक्टर, स्टाफ और आयुष्मान भारत से मिलने वाली मदद और रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल का आभार व्यक्त किया।

इस टीम ने किया बच्चे का इलाज
बच्चे का इलाज करने वाली टीम में डाॅ. अशोक अग्रवाल, डाॅ प्रसाद नायक, डाॅ प्रीति लता राय, डाॅ. सीएम शर्मा, डाॅ. आरिफ हुसैन, डाॅ. वेदिका भट्ट, डाॅ. सोमेश गंगवार और डाॅ. अजीम उल्ला खान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: न्यूनतम तापमान पहुंचा 15.3 डिग्री, ठंड का बढ़ा असर

संबंधित समाचार