बरेली: मदरसों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने को शहाबुद्दीन रजवी ने बताया गैरकानूनी, कहा- सर्वे और फिर विदेशी फंडिंग...

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार। आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान में मदरसों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने को गैरकानूनी बताया है। उन्होंने कहा कि पहले मदरसों को सर्वे और फिर विदेशी फंडिंग के नाम पर डराया गया। अब नोटिस दिए जा रहे हैं।

अल्पसंख्यकों को शिक्षण संस्थान चलाने की इजाजत संविधान ने दी है। इसलिए यूपी के शिक्षा विभाग के मदरसों को नोटिस संविधान के विरुद्ध हैं। उसे मदरसों पर जुर्माना लगाने का अधिकार भी नहीं है। उसे करना तो यह चाहिए था कि मदरसों को मान्यता देता और अधूरे मानक पूरे कराता। मौलाना ने कहा कि मुजफ्फरनगर, बहराइच, फतेहपुर, कौशांबी में नोटिस भेजकर 10 हजार रुपये जुर्माना न देने पर मदरसा बंद कराने की धमकी दी गई है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: 500 ग्राम का था नवजात का वजन, बेहतर इलाज से हुआ स्वस्थ

संबंधित समाचार