गोंडा: करनैलगंज व कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक समेत 9 इंस्पेक्टर हटे 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। दशहरे का त्योहार खत्म होते ही पुलिस महकमें में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बृहस्पतिवार की देर रात 15 निरीक्षकों के तबादले किए। इस फेरबदल में देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे महेंद्र कुमार सिंह व करनैलगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर चितवन कुमार को समेत थानों पर तैनात 9 निरीक्षकों को हटाया गया है।

श्रावस्ती से गोंडा भेजे गए इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार शर्मा को देहात कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि बहराइच से गोंडा आए इंस्पेक्टर हेमंत कुमार को प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज के पद पर तैनाती दी गई है। हटाए गए सभी इंस्पेक्टर जिले में जिले में अपनी तैनाती के 3 साल पूरे कर चुके थे। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पिछले दिनों डीआईजी ने इन सभी का गैर जनपद के लिए तबादला किया था लेकिन त्योहारों के दृष्टिगत एसपी ने इन्हे रोक रखा था।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बृहस्पतिवार को 15 निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें मनकापुर कोतवाली में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे अनंत कुमार सिंह, थाना छपिया के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रहे अशोक कुमार सिंह, थाना तरबगंज की अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रहे राम प्रकाश यादव, अपराध शाखा में तैनात रहे अभिनव प्रताप सिंह, निरीक्षक यातायात दिलीप कुमार सिंह, प्रभारी आयोग सेल रमेश कुमार रावत व खरगूपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।

कर्नलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे चितवन कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात रहे महेंद्र कुमार सिंह को भी हटा दिया गया है। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार को पुलिस लाइन से कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार शर्मा को कोतवाली देहात का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। कटरा बाजार थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव को अपराध शाखा में तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात राधेश्याम यादव को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज बनाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: वीडियो कॉल कर महिला ने की खुदकुशी, जांच जुटी पुलिस

संबंधित समाचार