अमरोहा: हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिरने से 45 बीघा गन्ना जला, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा, अमृत विचार। जनपद के दो गांवों में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से किसानों की 45 बीघा गन्ने की फसल जल गई। इस हादसे में किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

जनपद के गांव छावी और रामनगर में शुक्रवार सुबह खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से ईख के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और कुछ ही देर में आग आसपास के खेतों में फैल गई। आग लगने के बाद आसपास के किसान मौके की ओर दौड़ पड़े।

किसानों ने अपनी जान पर खेल कर आग बुझाई। लेकिन तब तक लगभग 45 बीघा गन्ना जल गया था। किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मौके पर मौजूद किसान वीरेन्द्र सिंह, देवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अजीत सिंह व मुनि ने बताया कि उनके खेतों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन गुजर रही है।

बिजली विभाग से कई बार जर्जर तारों को बदलने को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से शुक्रवार सुबह विद्युत लाइन में फाल्ट के बाद एक जर्जर तार ईख के खेत में गिर गया। इसके बाद ईख के खेत में आग लग गई।

कुछ ही देर में आग आसपास के ईख के खेत में लग गई और देखते ही देखते लाखों रुपए का गन्ना जल गया। पीड़ित किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। आग की इस घटना से किसानों के परिवार में मातम छा गया है और परिवार के लोगों का बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा : महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर निकली भव्य प्रभात फेरी, महापुरुषों के जयकारों से गूंज उठा नगर

संबंधित समाचार