बरेली: डेंगू के बढ़ते प्रकोप और निजी लैबों में लापरवाही पर लगे अंकुश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीएमओ से मिले उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। डेंगू के प्रकोप की रोकथाम समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को उद्योग व्यापार सुरक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों ने सीएमओ विश्राम सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें निजी अस्पतालों की लैब में लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से रोक, लाइसेंस रद्द करने और मरीज की संतुष्टि के लिए किसी भी अधिकृत लैब से जांच कराने, सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड अनिवार्य करने, निजी अस्पतालों में अपने अस्पताल से ही दवाई का दबाने वालों पर कार्रवाई करने आदि की मांग की। 

अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि कोरोना काल की तरह इस वक्त डेंगू को लेकर मचे हाहाकार के बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएं। इस पर सीएमओ ने व्यापार मंडल का भी सहयोग मांगा। सीएमओ ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि निजी हो या सरकारी अस्पताल कहीं भी गड़बड़ी मिली तो प्रभावी कार्रवाई होगी। ज्ञापन सौंपने में प्रतीक धवन, संजय शर्मा, नवीन राजपूत, शिवम सक्सेना, शोभित अग्रवाल, गुलशन कुमार, अमित कंचन, दिलीप खुराना, पुनीत भसीन, अंकित आर्य आदि शामिल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तापमान में गिरावट, उद्योगों में वायु प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र सुचारू रखने के निर्देश

संबंधित समाचार