UPSSSC PET 2023: बांदा में दो साल्वर गिरफ्तार… दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा, पुलिस दोनों से कर रही पूछताछ
बांदा में पीईटी में दो साल्वर गिरफ्तार।
बांदा में दूसरे की जगह पीईटी देते दो साल्वर गिरफ्तार किए गए। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
बांदा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के दूसरे दिन जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली तीन बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चली। गणित और सामान्य ज्ञान के घुमावदार सवालों ने अभ्यर्थियों को खूब दिमागी कसरत कराई। बाहर निकले अभ्यर्थियों में कुछ के चेहरे पर मुस्कान थी कुछ के चेहरे पर निराशा।
पीईटी परीक्षा की प्रथम पाली में 6576 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। 3740 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 2636 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। इसी तरह दूसरी पाली में पंजीकृत 6576 में 3687 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 2889 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उधर, पहली पाली की परीक्षा देकर खानकाह इंटर कालेज से निकले कौशांबी के सौरभ सिंह ने बताया कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न कठिन थे।
परीक्षा केंद्र आर्य कन्या से बाहर निकाली प्रयागराज की वंदना त्रिपाठी ने बताया कि कुल 100 सवाल आए थे, भूगोल व करेंट अफेयर्स के सवाल थोड़े उलझाऊ थे, बाकी विषय के आसान रहे। कौशांबी के ही पवन राजपूत ने बताया कि करेंट अफेयर्स से सवाल घुमाकर पूछे गए थे। हिंदी के सवाल आसान रहे।
फात्मा गर्ल्स इंटर कालेज परीक्षा केंद्र से बाहर आईं अभ्यर्थी नूरजहां ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए सवाल सहज रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष का पेपर काफी कठिन आया था और जनरल नॉलेज के प्रश्न काफी घूमा फिराकर कर पूछे गए थे, जिनका हल करने में काफी समय लग गया।
वहीं कुछ छात्रों ने बताया कि पेपर 100 नंबर का आया था लेकिन नेगेटिव मार्किंग होने की वजह से काफी प्रश्नों को छोड़ना पड़ा। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। चेकिंग करने के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया गया।
परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को दो परीक्षा केंद्रों में साल्वर गैंग से जुड़े दो लोगों को चेकिंग के दौरान सचल दल ने पकड़ लिया। सुबह पहली पाली में डीआर पब्लिक स्कूल में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने चेकिंग के दौरान एक साल्वर को पकड़ा। जबकि दूसरी पाली में आर्य कन्या इंटर कालेज में एक साल्वर को सचल दल ने दबोच लिया।
पकड़े गए साल्वर गैंग सदस्यों को पुलिस को सौंप दिया गया। कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि पकड़े गए साल्वर गैंग के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल और एसपी अंकुर अग्रवाल ने प्रथम पाली में पं.जेएन डिग्री कॉलेज, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया। दोपहर बाद दूसरी पाली में राजा देवी डिग्री कालेज, खानकाह इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज का निरीक्षण करते व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी परीक्षा केंद्रों में कन्ट्रोल रूम व सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों में डीएम को व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त मिलने पर केंद्र प्रभारियों को शाबासी दी।
ये भी पढ़ें- Chitrakoot: अवैध खनन की गाज की चपेट में आए सरैंया चौकी प्रभारी, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई, दो और पुलिसकर्मी भी सस्पेंड
