अखिलेश ने बाबा साहब के सम्मान में नहीं किया कोई काम: मंत्री असीम अरुण
प्रयागराज, अमृत विचार। लोक सभा चुनाव से पहले सोरांव में सोमवार को आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन की तैयारी शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। सर्किट हाऊस पहुंचे असीम अरुण भी पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में बाबा समाज का कभी सम्मान नहीं किया। आज जय भीम का नारा लगा रही है और अंबेडकर की मूर्ति लगा रही है। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री और पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में दलित समाज के उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया।
उन्होंने सिर्फ जनपदों, पार्कों और मेडिकल कॉलेजों का नाम बदलने का कार्य किया। आज अखिलेश को दलितों की याद आई है। उनके अंदर प्रेम दिखाई दे रहा है। वह कांशीराम और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का चित्र लगा रहे हैं। यह प्रेम उस वक्त नहीं उमड़ा जब उनकी सत्ता थी और और वह मुख्यमंत्री थे।
सोरांव में सोमवार को आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन की तैयारियों पर कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोराव मे कई महत्वपूर्ण योजना का लोकार्पण करने के साथ सभा भी करेंगे। राजनीति में कहीं किसी का गढ़ नहीं होता। कभी लोग कन्नौज को सपा का गढ़ मानते हैं, लेकिन भाजपा के टिकट पर उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। पूरे उत्तर प्रदेश की आय चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। आर्थिक विषमता को दूर करने का कार्य किया जा रहा है।
