Asian Para Games 2023: तिरंगे को देख भावुक हुए सुहास, किया प्रणाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पैरा एशियन गेम्स में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता आईएएस सुहास एलवाई जब एयरपोर्ट से बाहर निकले, तो लहराते तिरंगे देख कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भावुक हो उठे आईएएस सुहास एलवाई ने तिरंगे को प्रणाम भी किया और झंडा लहराने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। 

चीन के हांगझाऊ में हुए पैरा एशियन गेम्स में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता आईएएस सुहास एलवाई सोमवार को लखनऊ पहुंचे। विश्व रैंकिंग में नंबर दो और भारत के नंबर वन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास पुरुष सिंगल्स एस एल-4 में स्वर्णिम सफलता हासिल की थी। शाम को आईएएस सुहास एलवाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सुहास एलवाई को जीत की बधाई दी।

उत्तर प्रदेश शासन में सचिव खेल पद पर तैनात सुहास एलवाई और उनकी पत्नी रितु सुहास (आईएएस, एडिशनल डायरेक्टर, अर्बन डेवलपमेंट) का भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने उन्हें बुके प्रदान कर स्वागत उनका किया। इस दौरान भारत माता की जय घोष के साथ प्रशिक्षु खिलाड़ियों प्रशिक्षकों ने उन्हें जीत की बधाई दी। 

पीआरडी बैंड की शानदार प्रस्तुति ने सफलता का जश्न को सतरंगी कर दिया। स्वागत के दौरान प्रशिक्षक रंजना गुप्ता, साधना सिंह, राजेश गौढ़, मनीष गुप्ता, रविकान्त यादव, वैभव सिंह तोमर,सविता पाण्डेय, शत्रुध्न लाल, अमर सिंह यादव, राहुल, रोहित सिंह, पूजा सहित तमाम प्रशिक्षु खिलाड़ी मौजूद रहे। बताते चलें कि सुहास एलवाई ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक जीत इतिहास रचा था।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: बिना मानचित्र बनवाए जमीन का कारोबार करने वालों पर कसेगा शिकंजा

संबंधित समाचार