हर दुकान के सामने लगाएं एक पौधाः मेनका गांधी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सांसद मेनका गांधी ने मजदूरों के लिए लेबर जोन तथा गायों के लिए डेरी नगर बनाने की घोषणा की

सुलतानपुर, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के तीसरे व अंतिम दिन गुरुवार को शहर के कलेक्ट्रेट के पीछे बहुप्रतीक्षित ठेले एवं खोमचे वालों के लिए वेंडिंग जोन का भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा  एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक विनोद सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल के साथ शुभारंभ किया। 

सांसद ने कहा मैं चाहती हूं कि सुलतानपुर उप्र का सबसे सुंदर व हरा भरा शहर बने। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से जल्द ही दिहाड़ी मजदूरों के लिए लेबर जोन तथा सब्जी बेचने वालों के लिए एक और वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। सांसद मेनका गांधी ने शहर घूमने वाली गाय को नियंत्रित करने के लिए एक अत्याधुनिक डेरीनगर बनाने की सौगात देने की घोषणा भी की। 

उन्होंने बस स्टेशन को शहर के बाहर करते हुए वहां पर मल्टीप्लेक्स पार्किंग तैयार करने की बात भी की। सांसद ने प्रत्येक दुकान के सामने एक पेड़ लगाने का आह्वान किया। श्रीमती गांधी ने नगर पालिका से दुकान के लिए ली जाने वाली जमानत राशि को कम करने के लिए कहा। इस दौरान सांसद ने लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार किए गए नवनिर्मित वेंडिंग जोन में 356 दुकानों में से 282 दुकानों का आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रमाण पत्र पाकर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे थे। 

मेनका गांधी ने बेंडिंग जोन के निर्माण में विधायक निधि से सहयोग करने के लिए स्थानीय विधायक विनोद सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह व नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल के प्रति आभार जताया। संचालन परियोजना निदेशक केके पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. एमपी सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, विजय सिंह रघुवंशी, चन्दर प्रताप सिंह, नन्दन चतुर्वेदी, आकाश जायसवाल, सभासद रमेश सिंह टिन्नू आदि मौजूद रहे।

जिस सड़क पर फिसली थी सांसद, उसे पांच माह में बनवाया
नगर के गभड़िया स्थित विश्वकर्मा मंदिर के निकट  13 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। नगर पालिका चुनाव के दौरान एक मई 2023 को घासीगंज वार्ड में सभा को संबोधित कर लौटते समय इसी मार्ग पर सांसद फिसल कर गिर गई थी। जिसके बाद उन्होंने नागरिकों से सड़क का वादा किया था। रेलवे की भूमि होने के कारण पिछले चार दशक से इस मार्ग पर किसी भी संस्था के द्वारा सड़क नहीं बनाई गई थी। सांसद के प्रयास से रेलवे की अनुमति से सड़क का निर्माण पूर्ण कर गुरुवार को नवनिर्मित मार्ग को जनता को समर्पित कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर पांच व्यक्तियों के समूह बनाने पर रोक

संबंधित समाचार