MJPRU: दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन से निर्देश जारी, 78 टॉपर्स फाइनल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 10 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए राजभवन से जरूरी दिशा निर्देश आ गए हैं। इसके तहत समारोह में क्या-क्या करना है, इसकी पूरी जानकारी दी गई है। समारोह के लिए अब तक 78 टॉपर्स की सूची तैयार हो गई है। 65 टॉपर्स के पदक बनने के लिए भेजे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: मन्नतों के चिराग से जगमग हुआ खानकाह-ए-नियाजिया

जल्द ही टॉपर्स सूची पर आपत्ति मांगी जाएगी। राजभवन से निर्देश आए हैं कि राज्यपाल को कोई भी स्मृति चिन्ह या भारी वस्तु भेंट नहीं की जाएगी, सिर्फ फूल दिया जा सकता है। स्मृति चिन्ह के स्थान पर बच्चों को पुस्तकें भेंट की जाती है। पास के सरकारी स्कूल से 30 बच्चों को समारोह में शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। दीप प्रज्ज्वलन के स्थान पर जल भरो कार्यक्रम होगा। किसी कारण दौरा रद्द होने पर राज्यपाल ऑनलाइन शामिल हो सकती हैं, इसका भी पूरा इंतजाम होना चाहिए। मंच पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट वितरित की जाएगी। पोडियम समेत अन्य व्यवस्था के भी विशेष निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने मांगों को लेकर अपनी आवाज की बुलंद, जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का एलान

संबंधित समाचार