राजस्थान विधानसभा चुनाव : भाजपा ने और उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, यहां देखें लिस्ट
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम शुक्रवार को घोषित किए। पार्टी ने टोडाभीम (अजजा) सीट से रामनिवास मीणा और शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को मैदान में उतारा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा इससे पहले तीन सूचियों में 182 उम्मीदवार तय कर चुकी है। इन दो और नाम के साथ वह कुल 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। राज्य की सभी 200 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। नामांकन छह नवंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जल जीवन मिशन ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन के मामले में राजस्थान में ईडी का छापा
