UP: पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची किसान की बेटी, बोली- आरोपी BJP नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई… काली दीपावली मनाने की घोषणा
कानपुर में किसान बाबू सिंह यादव की आत्महत्या मामले में 56 दिन बीतने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए।
कानपुर में किसान बाबू सिंह यादव की बेटियां शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची। जहां उन्होंने 56 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश जताया। साथ ही काली दीपावली मनाने की घोषणा भी की।
कानपुर, अमृत विचार। किसान बाबू सिंह यादव के परिजनों ने सपा नेता और न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के साथ आत्महत्या के 56 दिन बीतने के बावजूद शुक्रवार को भाजपा नेता और यूपी बाल आयोग के सदस्य प्रियरंजन आशु, भाजपा नेता शिवम चौहान, बबलू और जीतेंद्र की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की।
उन्होंने पूछा की क्या आरोपी का पैसा और राजनैतिक रसूख इतना बड़ा है की हम गरीब बेटी न्याय की उम्मीद करना छोड़ दें। बेटियों ने कमिश्नर को लिखित शिकायत देते हुए मांग की भाजपा नेता शिवम चौहान और बबलू के यहां कुर्की की कार्यवाही शुरू हो, क्योंकि उनकी 82 लिए लगभग एक माह होने का है।
साथ ही बेटियों ने लिखित में मांग की प्रियरंजन आशु पर मुकदमा दर्ज हो, उसने झूठा शपथ पत्र दाखिल किया की। वह रीजेंसी अस्पताल में भर्ती था और फॉर्च्यून हॉस्पिटल( जो प्रियरंजन के रिश्तेदार का है) में इलाज करवा रहा था। साथ ही बेटियों ने प्रियरंजन आशु पर गैंगस्टर की कार्यवाही की भी मांग की। पुलिस कमिश्नर ने अभिमन्यु गुप्ता और परिजनों को आश्वासन दिया की हर कीमत पर न्याय मिलेगा।
कमिश्नर ने कहा की बेटियों की सभी मांगें बिल्कुल जायज हैं और बेटियों की सभी मांगों पर कार्यवाही होगी। कमिश्नर ने कहा की शिवम चौहान और बबलू की कुर्की के लिए अभी आदेश कर रहा हूं। साथ ही गैंगस्टर की कार्यवाही भी होगी और झूठे शपथ पत्र का मुकदमा भी होगा।
बेटी काजल में कहा की भाजपा नेता शिवम चौहान और बबलू की 82 लिए हुए 1 माह हो गए। लेकिन अभी तक उन पर 83 की कार्यवाही नहीं हुई। बेटी काजल ने कहा की झूठे शपथ पत्र से लेकर गैंग्स्टर की कार्यवाही करना पुलिस कमिश्नर के हाथ में है, इसलिए यदि आप हम बेटियों को न्याय दिलवाना चाहते हैं। गैंगस्टर और झूठे शपथ पत्र की कार्यवाही कीजिए।
बेटियों ने घोषणा करी की यदि दीपावली से पहले प्रियरंजन और शिवम समेत सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो मजबूरी वश बेटियां काली दीपावली मना कर सरकार तक अपना विरोध भेजने का काम करेंगी। सपा नेता और न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 56 दिन बाद भी बाबू सिंह यादव की विधवा पत्नी और बेटियों को न्याय नहीं मिला। बेटी रूबी नंगे पांव चलने के संकल्प के साथ कमिश्नर के यहां पहुंची।
ये भी पढ़ें- MP के बाद UP के कानपुर में भी पेशाब कांड, पुलिसकर्मी ने दुकान में की टॉयलेट, VIDEO VIRAL
